कायाकल्प के इस सत्र में आपका हार्दिक स्वागत हैं।

कायाकल्प सत्र में सम्मलित होने वाले परिजनों के लिए दिशानिर्देश

कायाकल्प शिविर हेतु पंजीकृत साधक के लिए निर्देश -
साधक इन नियमों को पालन करने के लिए तैयार होते हैं तभी इस कायाकल्प शिविर के लिए स्वीकृति दी जायेगी।
▪ कायाकल्प शिविर में बताए गए नियम का पालन अवश्य करें।
▪ शुद्धिकरण के लिए कुछ उपकरण के सेट की आवश्यकता होगी। यह सेट आपको गायत्री चेतना केंद्र में मिल जायेगी। जिसकी अनुमानित कीमत 300 रुपये के आसपास होगी।
▪ 2 दिन की दैनिक दिनचर्या के सामान साथ में लेकर आएं।
▪ कीमती सामान लेकर न आयें। ▪ अपने साथ एक नोटबुक एवं कलम (पेन) अवश्य ही लेकर आए
▪ अपने साथ बच्चे या अन्य साथी लेकर न आये जो कायाकल्प शिविर में भाग नहीं ले रहे हों।
▪ एक बेडशीट एवं इस मौसम के अनुसार ओढ़ने की चादर लेकर आएं। ▪ गद्दे यहां पर उपलब्ध होंगे ▪ सभी साधकों को भूमि पर शयन करना होगा। ▪ साधक इस विशेष कायाकल्प शिविर में बाहर के अन्य खाद्य-पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे। ▪ पानी के लिए अपने साथ एक बॉटल अवश्य लेकर आये। ताकि आपको बार - बार पानी के लिए उठकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ▪ योग करने हेतु कपड़े लेकर आए। ▪ एक तौलिया या रुमाल हाथ-मुँह पोछने के लिए लेकर आए। ▪ अपने साथ अपने लिए चप्पल लेकर आएं। ▪ सभी परिजन इस कायाकल्प शिविर की दिनचर्या को पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ पालन करेंगे। ▪ अपनी अलग से दिनचर्या नहीं बनाएंगे। ▪ सभी परिजन को शुक्रवार को ही संध्या 7:00 तक पहुँचना अनिवार्य होगा। ▪ शुक्रवार को रात्रि 7:00 बजे से कायाकल्प शिविर प्रशिक्षण सत्र चलेगा। ▪ किसी अति आवश्यक कार्य पड़ने से कैंसिल करना हो तो तुरंत बता दें ताकि आपके स्थान रिक्त न रहे कोई अन्य परिजन उस स्थान पर कायाकल्प शिविर कर सकें। ▪ मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही इस कायाकल्प शिविर में भाग लें।

Scroll to Top